सीतापुर
दिनांक 16.06.2022
जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सीतापुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया-
जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीतापुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों व खैराबाद कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है जिसमें सभी कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण (डंडा, हेलमेट, केनशील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर) धारण किये हुए थे। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय द्वारा थानाक्षेत्र लहरपुर व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय थानाक्षेत्र महमूदाबाद में एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने सर्किल मुख्यालय पर समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा साथ ही साथ जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनमानस से अपील की गई।
ओपी शुक्ला सीतापुर