वारासिवनी के सावंगी में विद्युत पोल से टकराई कार,1 की मौत 3 गंभीर घायल
वारासिवनी थाना क्षेत्र के सावंगी में शनिवार की शाम एक एन्जॉय कार के विद्युत पोल से टकरा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वही कार में सवार 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 100 वाहन से तत्काल सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनो को ही गहन उपचार हेतु बालाघाट भेजा जा रहा है।मृतक का नाम अश्विन पिता सिताम्बर मेश्राम निवासी तिरोड़ी है।बताया जा रहा है कि तिरोड़ी निवासी 4 युवक रमरमा पिकनिक मनाने आए थे।वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
*बालाघाट से जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*