जनपद सीतापुर के महमूदाबाद की बेहद दुखद घटना एक परिवार की छीन गई खुशियां इंटर का रिजल्ट बना जानलेवा
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के महमूदाबाद इंटर कॉलेज की टॉपर होनहार छात्रा गरिमा वर्मा ने इंटर के आए रिजल्ट में कम अंक पाने की वजह से शारदा नहर में कूद कर जान दे दी। गरिमा को 18 जून को आए इंटर के रिजल्ट में 81% अंक मिले थे लेकिन वो अंक गरिमा की उम्मीद से कभी कम थे गरिमा कालेज की टॉपर थी वो हर एग्जाम में टॉप आती थी। इस बार भी उसने सोचा था कि वो यूपी टॉपर की लिस्ट में आएगी पर ऐसा न हो सका। गरिमा ने सुसाइट लेटर में यूपी की बोर्ड कॉपी चेक करने की व्यवस्था पर सवाल उठाए है। इस होनहार छात्रा के ऐसे कदम से क्षेत्र में शोक की लहर है। जीवन में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कोई ऐसा कदम न उठाए की मां बाप सारी उमर तड़पते रहे। संघर्ष करे सफलता जरूर मिलेगी।