बरई जलालपुर कस्बा में तैनात बीट इंचार्ज मोहम्मद खालिद के साथी टीम
सीतापुर लखनऊ हाईवे अग्निपथ उत्पाद रोकने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमलापुर पुलिस ने फैलाया जाल
बरई जलालपुर-: कमलापुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस ने गांव गांव अपना जाल बिछा दिया है बीट सिपाही गांव गांव जाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं इसी कड़ी में बरई जलालपुर कस्बे में बीट इंचार्ज मोहम्मद खालिद ,कांस्टेबल शिव कुमार यादव, सुधाकर ,जय सिंह, साजन, आरके सिंह आदि पुलिस टीम ने बरई जलालपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपत्तिजनक पोस्ट ना डालने की अपील की। इसके बाद सोमवार को बरई जलालपुर कस्बे के हर चौराहे पर जवान तैनात थे। बीट इंचार्ज मोहम्मद खालिद ने बताया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के सभी जवान क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।
ओपी शुक्ला सीतापुर