HomeMost Popularअग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य का सुनहरा अवसर - सूरज...

अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य का सुनहरा अवसर – सूरज ब्रम्हे

अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य का सुनहरा अवसर – सूरज ब्रम्हे

 ( देश के युवा किसी के बहकावे में आकर अपना कल खराब ना करें )

 

नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना का स्वागत करते हुवे कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य का सुनहरा अवसर है। इस योजना के तहत देश के युवा अपना भविष्य सवार सकते हैं। देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लागू किये गए अग्निपथ योजना के लिए श्री ब्रम्हे ने मा.प्रधानमंत्री एवं मा.रक्षामंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। आपने कहा कि जिस उम्र में युवा अपना समय खेल-कूद कर या इधर-उधर घूमने फिरने में व्यतीत कर देता है। इस उम्र में देश का युवा भारत सरकार की अग्निपथ योजना के माध्यम से प्रक्षिक्षण प्राप्त कर लाखों रुपिया बचत कर अपना और अपने परिवार का भविष्य बना सकते हैं। कुछ विपक्षी दल इस योजना का विरोध कर देश के युवाओं को गुमराह करने का प्रयाश कर रहें हैं। जिसका मैं कड़े शब्दों में निन्दा करता हूँ। और देश के युवाओं से अपील करता हूँ कि किसी के बहकावे में ना आकर इस अग्निपथ योजना का लाभ लेकर अपना और अपने परिवार का भविष्य बनाये। श्री ब्रम्हे ने देश के युवाओं से कहा कि जिस उम्र में हम जीम जाकर, अखाड़े जाकर या किसी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर लाखों रुपिया खर्च कर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उसके बावजूद भी हम ओ हासिल नही कर पाते जो हमारे देश के युवाओं को अग्निपथ योजना से प्राप्त होगा। इस योजना से हुनर के साथ-साथ सरकार हमें चार सालों में लाखों रुपिया भी दे रही है। और यदि चार साल के प्रशिक्षण के दौरान आपका परफार्मेंश अच्छा रहा तो आपको सेना में भर्ती होने के साथ-साथ दूसरे विभागों में भी नौकरी करने के चांश बनेगें। वर्तमान में देश का युवा बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सेवा करने का अवसर मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कार्यकाल में मिल रहा है। क्योंकि देश के हर देश भक्त युवाओं का सपना होता है कि एक बार सेना में भर्ती होकर वे देश की सेवा में अपना योगदान दे। देश के युवाओं का देश की सेवा करने का सपना अग्निपथ योजना के माध्यम से साकार होने जा रहा है। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने देश के युवाओं से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आकर देश की चल-अचल संपत्ति की नुकसान ना पहुंचाते हुवे अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होकर अपना भविष्य बनाये……..।।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular