सीतापुर
7 वांछित/ वारण्टी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा 07 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-
थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 273/17 में वारण्टी कंचन पुत्र गंगाधर निवासी देहराउ थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः – थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/23 धारा 379 भादवि में वांछित 1.छोटू अवस्थी पुत्र सिद्धू 2.दिनेश पुत्र बेचेलाल 3.मनोज पुत्र दिनेश सर्व निवासी कितूरी मजरा मथुरा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त के पास से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये 01 अदद बैट्रा बरामद हुई है। गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।आपराधिक इतिहास अभि0 मनोज उपरोक्तः-
• मु0अ0सं0 343/21 धारा 25(1-B) A ACT थाना थानगांव सीतापुरथाना थानगांव पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1812/18 में वारण्टी 1.जाबिर उर्फ छोटकन्ने पुत्र बाबू 2.लल्ला पुत्र इश्तियाक 3.गुड्डु पुत्र जाबिर निवासीगण ग्राम अलीबक्शपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ