HomeMost Popularतहसील नवाबगंज बरेली में घटी रिछोला पुलिस चौकी के सामने एक पत्रकार...

तहसील नवाबगंज बरेली में घटी रिछोला पुलिस चौकी के सामने एक पत्रकार को पीटे जाने की घटना

तहसील नवाबगंज बरेली में घटी रिछोला पुलिस चौकी के सामने एक पत्रकार को पीटे जाने की घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार ने पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार व टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को एक प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें पीड़ित ने अपने ऊपर दबंगों द्वारा फर्जी मुकदमा लगवाए जाने के संबंध में री मेडिकल पैनल द्वारा कराए जाने की मांग की घटी घटना के अनुसार पीड़ित का मुकदमा लिखना एक न्यायउचित कार्यवाही थी किंतु पुलिस पर दबाव बनाकर भाजपाई दबंगों ने भी उल्टा पीड़ित के ऊपर मुकदमा लिखवा दिया जिसको लेकर पीड़ित बेहद आहत है पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष ने उसे भरोसा दिलाया है कि जब तक उसे न्याय नहीं प्राप्त होता उसके ऊपर लगा फर्जी मुकदमा नहीं हटाया जाता तब तक संस्था उसके साथ यह न्याय की लड़ाई लड़ेगी जिससे कि समाज में इस तरह की सत्ता की दबंगई को विराम लग सके वह किसी कमजोर के साथ इस तरह की घटना करित करने की आगे कोई घटना ना घटे तमाम जिले के पत्रकारों ने भी उस पीड़ित पत्रकार के साथ सहयोग प्रदान करते हुए इस आवाज को बुलंद किया है और एस एस पी ऑफिस तक जाकर उसको सहयोग प्रदान किया है। ,,, रिपोर्ट दीपक कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular