सर्पदंश से बचाव के लिए 41 स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध
तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक के चक्कर में ना रहे, तत्काल अस्पताल पहुंचे
वर्षा ऋतु के दौरान सांप काटने की अधिक घटनायें होती है। सांप काटने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर उसका उपचार कर जान बचायी जा सकती है। जिले की 41 स्वास्थ्य संस्थाओं में सांप के काटने पर उपचार के लिए एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध कराया गया है। इसका इंजेक्शन लगाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया गया है।
जिले की जनता से अपील की गई है कि सांप के काटने पर पीड़ित को तत्काल पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर जायें और झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र के चक्कर में ना आयें। झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र के लिए पंडा-पुजारी या ओझा गुनिया के पास पीड़ित को ले जाने पर उसकी जान जा सकती है। सांप के काटने पर झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र से जान नहीं बचायी जा सकती है। पीड़ित की जान बचाने के लिए जितनी जल्दी हो सके उसे एंटी स्नैक वैनम का इंजेक्शन लगाना बहुत जरूरी होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि एंटी स्नैक वेनम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 20 एवं सिविल सर्जन् बालाघाट के कार्यालय में 50 इंजेक्शन स्टाक में रखे गये है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा में 70, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडई में 05, सोनगुड्डा में 05, दमोह में 20, मानेगांव में 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी में 40, भंडेरी में 50, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में 40, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगझरी में 15, मोहगांव में 10, जाम में 05, लामता में 20, चांगोटोला में 05, हट्टा में 20, रामपायली में 15, बुदबुदा में 05, झालीवाड़ा में 05, डोंगरमाली में 10 एंटी स्नैक वैनम रखे गये है।
इसी प्रकार सिविल अस्पताल वारासिवनी में 70, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदुली में 02, तिरोड़ी में 09, बम्हनी में 03, महकेपार में 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में 90, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उकवा में 10, सिविल अस्पताल लांजी में 40, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव में 30, कारंजा में 02, रिसेवाड़ा में 24, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरलांजी में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंभा में 05, मिरगपुर में 10, मोवाड़ में 09, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में 130, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजेगांव में 10, माटे में 20 एवं सालेटेका में 10 एंटी स्नैक वेनम रखे गये है।
जिले की जनता से अपील की गई है कि सांप काटने की घटना होने पर पीड़ित को तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर जायें जहां एंटी स्नैक वेनम रखा गया है। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम रखा गया है उस स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को इसका इंजेक्शन लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।