हमर सम्मान कोचिंग क्लासेज परसवाड़ा में नए बैच शुरू
परसवाड़ा क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग देने के लिए परसवाड़ा में हमर सम्मान कोचिंग क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। इस कोचिंग में प्रशिक्षण के लिए अब नया बैच प्रारंभ कर दिया गया है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयदेव शर्मा ने बताया कि हमर सम्मान कोचिंग परसवाड़ा में एमपी पीएससी (MPPSC) के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जा रही है, जिसमें aptitude, reasoning, Hindi, GK आदि सभी विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है।
MPPSC-2021 की प्री एग्जाम में 21 अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थी संभावित कट आफ को निकाल रहे हैं। यहां परसवाड़ा की प्रतिभा को जिला प्रशाशन बढ़ावा देना चाहता है, जो भी युवा इस निःशुल्क क्लास में पढ़ना चाहते हैं, उन सभी का सुबह 7 बजे से स्वागत है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत परसवाड़ा में संपर्क किया जा सकता है।