Homeराजनीतिजीत का ताज पहनाया जनता ने सास हेमलता नंदकिशोर जमुनपाने को

जीत का ताज पहनाया जनता ने सास हेमलता नंदकिशोर जमुनपाने को

जीत का ताज पहनाया जनता ने सास हेमलता नंदकिशोर जमुनपाने को
गोरेघाट_ ग्राम गोरेघाट के तीन ग्राम मिलकर भोंडकी, गोरेघाट, हेटी इन तीन ग्राम में 2724 मतदाता थे जिसमे श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने को 251 वोटो से लगभग जीत हासिल हुई है, श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने ने इन तीनो गांव के मतदाताओं एवम सभी कार्यकर्ता की जीत बताया है और उन्होंने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है।

ग्राम गोरेघाट मे सास बहू इस चुनाव में आमने सामने थी जो कि पूरे जिले मे चर्चा का विषय था और सभी की इस चुनाव पर विशेष नजर थी, जिसमे सास सास होती है की तर्ज पर बहु आशा जामुनपाने को लगभग 251 वोटो से मात दे दिया और सास श्रीमति हेमलता जामुनपाने पर जनता ने विश्वास कर जीता दिया।
गांव का विकाश का वादा
नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकीशोर जामुनपाने ने इन तीनो गावों में विकास का वादा किया एवं सरकार की समस्त योजनाओं का सभी को लाभ दिलाने का भरोसा दिया और कहा की मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि सभी योजना जन जन तक सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और कोई भी सरकारी योजना से वंचित नही रहेगा।

 

जीत का जस्न
श्रीमति हेमलता जामुनपाने ने दूसरे चरण के मतदान में जीत हासिल कि तथा समस्त कार्यकर्ता के साथ ग्राम गोरेघाट, हेटी तथा भोंडकि का भ्रमण किया जिसमे उन्होंने लोगो का दिल से आभार व्यक्त किया और लोगो ने उपहार देकर उनका स्वागत किया

 

साई मंदिर मे पूजा कर साई बाबा का लिया आशीर्वाद
जीत का भ्रमण के दौरान सभी मंदिरों में जाकर श्रीमति हेमलता जामुनपाने ने समस्त कारकर्ताओ के साथ जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया तथा पूजा अर्चना की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular