*तेज बारिश और तूफान से कई स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति फसलों को हुआ नुकसान*
बालाघाट जिले के तिरोडी से खबर
तिरोडी -पहली ही बारिश में व्यवस्था डूब गई। जिले में पहली ही बारिश में ग्राम निगम द्वारा किए गए सभी तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। घंटों की बारिश में ग्राम निगम की व्यवस्था डूब गई और सवाल तैरने लगे।
लगातार बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई। अलग-अलग क्षेत्रों से शहर को जोड़ने वाली पुलियों में चार से पांच फीट पानी भर गया। शुरूआती बारिश में ही मुसीबतों की बरसात हो गई। लगातार बारिश से निचले क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति बन गई। अच्छा है कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। लेकिन लोगों के घरों में जलभराव हो गया
ग्राम निगम में बारिश जलभराव होने की जानकारी जिन क्षेत्रों से दी गई।
इनमें ग्राम परस्पनी में जहां एक से दो फीट पानी भरा तो वहीं लोगो की फसलों को हुआ भारी नुकसान सुरन ,हल्दी, संतरा ,और आम की फैसले तबाह व बर्बाद हो गई ग्रामीण क्षेत्र में से अधिक मकानों के भीतर पानी घुस गया। श्रीप्रकाश गोपाले शिवप्रकाश गोपाले ओमप्रकाश गोपाले ओमकार गोपाले राजेंद्र गोपाले इनके भी मकानो में पानी जा जलभरव हैं और खेतो की फसलें अधिक प्रभावित है ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की!!!