भिण्ड गोरमी ब्रेकिंग
आकाशीय बिजली गिरने से सास बहू की मौक़े पर हुई मौत
पूरे गाँव मे पसरा मातम
गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुकांड ग्राम के बदन सिंह के पुरा निवासी थी दोनों महिलाये ज्ञासोबई पति केशव सिंह उम्र 42 वर्ष रामकली पति राम भरोसे बघेल महिला उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है
यह दोनों महिलाएं पास में ही लड़के की शादी में तेल चढ़ाने के लिए जा रही थी तभी आसमानी बिजली गिरने से दोनों महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई मौके के पर गोरमी पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर दोनों महिलाओं को पीएम के लिए भेजा उसी समय मौके पर पहुंच कर शिवप्रताप भदोरिया ने महिलाओं के परिवार वालों को दस दस हजार की आर्थिक सहायता दी