आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्म जयंती शताब्दी समारोह पर हुआ रक्तदान
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत
आज 06 जुलाई,2022 को डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्म जयंती शताब्दी समारोह पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चिकित्सालय बालाघाट में प्रातः 10 बजे से रक्तदान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शिवगोविंद मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ.मनोज पांडेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. धबडगांव सिविल सर्जन, सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेयुके बालाघाट, श्रीमती सुनीता जंघेला पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य, प्रो.पी एस कातुलकर पीजी कालेज बालाघाट, श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेयुके बालाघाट, प्रो. झारिया प्रभारी अधिकारी एनसीसी पीजी कालेज बालाघाट की उपस्थिति में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन कर रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेयुके बालाघाट एवं श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक के द्वारा कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया एवं रक्तदान के महत्व व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया एवं अपील की गई कि उनके जीवन दर्शन को युवा आत्मसात करें ।
इस अवसर पर कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया । रक्तदान में एनसीसी, एनएसएस, युवा मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा रक्त्दान किया गया । विशेष रूप से प्रो. पी एस कातुलकर जो कि पीजी कालेज में प्राध्यापक हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक 17 वीं बार रक्तदान किया गया है । रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी या खून में कमी नहीं आती बल्कि नव स्फूर्ति, नया रक्त बनता है । हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री तिलक नगपुरे, श्री शिवम कुरसांगे, श्री महेश पिछोडे, कु. आंत्रिका चंदेलवार, श्री अभिषेक वाघाडे एनवायव्ही स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक, युवा जनहित सेवा समिति धनसुआ, श्री अजीत, श्री सुनील कांवरे सहित सुश्री श्यामलता चालकर, प्रज्ञाशील डोंगरे, श्री मनोज चार्ल्स स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा श्री शिवगोविंद मरकाम अपर कलेक्टर, डॉ. मनोज पांडेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. धबडगांव सिविल सर्जन, प्रो. कातुलकर, श्री ऋषभ कातुलकर, श्रीमती सुनीता जंघेला, कु. आंत्रिका चंदेलवार, प्रो. झारिया एनएसएस प्रभारी, प्रो.दुर्गेश आगासे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी को स्मृति चिन्ह व सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिले के अन्य विकासखंडों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन एवं उनके विचारों से जन सामान्य से अवगत कराया गया ।