कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट पहुंचकर बालाघाट विकासखंड के मतदान दलों को सामग्री वितरण और रवानगी कार्य का निरीक्षण किया ।
साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में जाने वाले मतदान दलों के साथ सुरक्षा कर्मियों बस व अन्य वाहनों के चालको के लिए भोजन पैकेट भेजें गये।
तृतीय चरण के पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में 8 जुलाई 2022 को होने वाले मतदान के लिए आज 7 जुलाई को मतदान दलों को विकास मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
सभी मतदान दलों को भोजन के पैकेट भी प्रदान किए गए हैं। मतदान दल के साथ जाने वाले सुरक्षा कर्मियों और बस व अन्य वाहनों के चालक परिचालक के लिए भी भोजन पैकेट प्रदान किए गए हैं।