HomeMost Popularविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गौतस्कर को पकड़ा 

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गौतस्कर को पकड़ा 

 

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गौतस्कर को पकड़ा 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड तिरोड़ी के महकेपार खंड के ग्राम दिग्धा ,महकेपार और तिरोड़ी नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम दिग्धा बावनथडी नदी के मार्ग द्वारा 10 गौवंश को कटनी के लिए महाराष्ट्र के आष्टी की ओर जाते हुए 3 गौतस्करो को पकड़ा गया।

जिसमे से एक गौतस्कर भाग गया उपर्युक्त प्रक्ररण की सूचना महकेपार चौकी में दी गई जिसके बाद महकेपार चौकी एवं तिरोड़ी पुलिस थाने द्वारा मामले को दर्ज कर आरोपीयो को थाना तिरोडी अपराध क्रमांक 213/22 धारा 4,6,6 ख 9,11,d मप्र गौ बंस प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत हिरासत में ले लिया गया आरोपी रामदयाल पिता बिसन काढ़े जाती गोली उम्र 39 साल (2) समेश पिता पेकराम सूर्यबंशी जाती कतिया उम्र 48 साल दोनों निबासी पारस पानी थाना तहसील कुरई जिला seoni मप्र के हैं वही यह कार्य तिरोड़ी थाना प्रभारी के निर्देश में एस आई दिनेश तिवारी एचसी 764 शिव धुर्वे लक्ष्मी प्रसाद बघेल बसंत बघेल योगेश वैष्णव जिन्होंने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया ।

 🙏 तिरोड़ी से जैनुल खान की रिपोर्ट 🙏

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular