HomeMost Popularरायसेन बनेगा सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी

रायसेन बनेगा सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी

 

रायसेन को सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।

रायसेन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की। रायसेन को सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा। विकास के कामों के साथ-साथ मैं जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मुझे प्रदेश के विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आई। मैं जिस दिन से मुख्यमंत्री हूं, लगातार इस दिशा में काम कर रहा हूं। मेरे जीवन का लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण है। अवैध नई कॉलोनियों को हम बनने नहीं देंगे, लेकिन पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करके उनका संपूर्ण विकास किया जायेगा।

सभी घरों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी और रायसेन के सभी वार्ड में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछेगा। रायसेन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। कमलनाथ जी की सरकार 15 महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए, बल्कि वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा। गरीबों को फ्री राशन की व्यवस्था चालू रहेगी हम गरीब की थाली खाली नहीं रहने देंगे। यह पार्षदों की भी जिम्मेदारी है कि जिनका नाम छूट गया हो उनका नाम लिस्ट में जुड़वाएं।

गरीब परिवार समाज के किसी भी वर्ग से हो, उनके बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। बच्चों के लिए ही हम सीएम राइज स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं। ₹28 करोड़ से इस स्कूल का भवन बनेगा। कांग्रेस ने पहले भी कभी मध्यप्रदेश में विकास के काम नहीं किये थे। फिर 15 महीने सरकार रही, उस समय भी कोई काम नहीं किये, बल्कि मैंने जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी, उसे भी बंद करने का काम किया। रायसेन शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2842 आवास स्वीकृत हैं। मध्यप्रदेश में हमने एक सामाजिक क्रांति प्रारंभ की है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम आदि में एडमिशन होने पर फीस उनके माता-पिता नहीं, मामा भरवायेगा। जैसे ही बरसात खत्म हो झूम धाम से कन्या विवाह का आयोजन किया जाए।₹55000 की राशि हमारी बेटियों को सामान एवं बाकी चीजों के लिए दी जाएगी।

कमलनाथ जी ने बुजुर्ग जनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी थी। हमने उसे फिर से शुरू कर दिया है। आप वृद्धजन रामेश्वरम, काशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित सभी तीर्थ स्थलों तक जाएं। श्रवण कुमार बनके मामा तीर्थ यात्रा भी करवाएगा।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से चालू कर दी गई है। बुजुर्ग फिर से बद्रीनाथ जी, जगन्नाथ जी, द्वारकापुरी, वैष्णो देवी जाएं। मेरा आप सबसे आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिये। #Raisen #BJP4MP #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular