HomeMost Popularमैरिज गार्डन में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मैरिज गार्डन में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

  • मोती नगर थाना पुलिस की कामयाबी
    दिनाक 08.07.2022 को फरियादिया दीपाली पति अतुल मोदी उम्र 46 साल नि० रेसीडेंसी कांदीवाली ईस्ट मुबई ने रिपोर्ट लेख कराई कि, 07.06.2022 को मै अपने रिश्तेदार धर्मेन्द्र कुमार जैन नि० डुडार जिला शहडोल की लडकी आयुषी जैन की शादी में लक्ष्मीनारायण वाटिका राहतगढ बस स्टेण्ड के पास सुभाषनगर वार्ड सागर आई थी, मेरा सामान सूटकेस गार्डन के रूम मे रखा था जो रात करीबन 10.00 बजे की बात है कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे सूटकेस का लॉक तोडकर उसमे से मेरा 01 मंगलसूत्र. सोने जैसी धातु का 02. दो जोडी कान मे पहने वाले टाप्स सोने जैसी धातु के 03 ईयर फोन ओर करीबन 4000 रूपये नगद ले गया जो थाना पर अपराध क 658/2022 धारा 457,380 ताहि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया
    दिनांक 09.07.2022 को फरियादिया श्रीमती वर्षा पति नीलेश कुमार जैन उम्र 28 साल नि० गणेश पुरम ग्राम इमलाई थाना दमोह देहात जिला दमोह ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाक 08.07.2022 को मै अपनी ननद निकिता जैन की शादी मे खरई रोड जैन धर्मशाला में आई थी जो रात करीबन 09.30 बजे की बात है मै एक कमरे मे बहिन प्रिंसी जैन ननद निकिता जैन के साथ तैयार हो रही थी और बाजू में मेरा हैंड बैग रखा था जो कोई अज्ञात चोर आया और बेग मे से एक सोने का रानी हार वजन तीन तोला एक सोने का मंगलसूत्र वजन 3.5 तोला एक सोने की माला एवं एक सोने का कंगन कुल कीमत 350000 रूपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध के 660/2022 धारा 380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
    पुलिस अधीक्षक सागर  तरूण नायक के द्वारा शादी गार्डन में हो रही चोरियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियो की गिरप्तारी एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी के पालन में विश्वनीय मुखबिर को अज्ञात आरोपी के संबंध मे हुलिया बताकर सूचना तंत्र स्थापित कर शादी गार्डनो मे चोरी की वारदात करने वालों पर कार्यवाही करते हुये आरोपी अनिल पटवा पिता धर्मेन्द्र पटवा उम्र 33 साल नि० दीनदयाल उपाध्याय वार्ड खुरई जिला सागर को गिरफतार किया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 07.07.2022 के 22.00 बजे मैरिज गार्डन लक्ष्मीनारायण वाटिका राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास सुभाषनगर वार्ड सागर मे रखा सूटकेस का लॉक तोडकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात नगदी 4000 रूपये कुल मशरूका 225000 रूपये की चोरी किया था जो थाना पर अपराध के 658/2022 धारा 457,380 ताहि के अपराध मे
    भी चोरी करना स्वीकार किया।
    दिनाक 08.07.2022 को रात 09.30 बजे जैन धर्मशाला खरई रोड सागर शादी मे हँड बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात एक सोने का रानी हार वजन तीन तोला एक सोने का मंगलसूत्र वनज 3.5 तोला एक सोने की माला एंव एक सोने का कंगन कुल कीमत 350000 रूपये चोरी किया था जो थाना पर अपराध क 660/2022 धारा 380 ताहि के अपराध में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी से चोरी की गई मशरूका सोने चांदी की जेवरात,नगदी कुल कीमती मशरूका 575000 रूपये की बदामदी की गई।
    संपूर्ण कार्यवाही मे निरी सतीश सिंह उनि संतराम राठौर, सउनि राकेश भटट की की सराहनीय भूमिका रही। थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबधी अपराधो मे बरामदगी की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular