*तिरोडी में जंगल से भटक कर गांव में घुसा चीतल ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया*
तिरोडी-जंगल से भटक कर चीतल तिरोडी सेंट्रल बैंक के पीछे गांव की बस्ती में पहुंच गया। कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया तो ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर उसे वन विभाग की टीम को बुलाकर सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह वनपरिक्षेञ कटंगी के अंतर्गत आने वाले तिरोड़ी में जंगल से एक चीतल भटक कर गांव में आ गया था। गांव के अंदर घुसे चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने चीतल को कुत्तों के हमले से बचाकर वन विभाग को सूचना दी। जिस पर गांव से ग्रामीणों के सहयोग से चीतल को पिकअप वाहन में लादकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
*जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए तिरोडी से अमित जैन की रिपोर्ट*