HomeMost Popularईव्हीएम की कमिशनिंग के दौरान मशीन में त्रुटि

ईव्हीएम की कमिशनिंग के दौरान मशीन में त्रुटि

ईव्हीएम की कमिशनिंग के दौरान मशीन में त्रुटि होने पर

बालाघाट की 04 एवं लांजी की 01 कंट्रोल यूनिट को बदला गया

नगरीय निकाय बालाघाट, कटंगी एवं लांजी के पार्षदों के निर्वाचन के लिए 13 जुलाई 2022 को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम से मतदान कराया जायेगा। कम्प्यूटर साफ्वेयर के माध्यम से ईव्हीएम के प्रथम रेंडमाईजेशन के द्वारा तय कर दिया गया है कि किस नगरीय निकाय में किस क्रमांक की ईव्हीएम जायेंगी और द्वितीय रेंडमाईजेशन द्वारा तय कर दिया गया है कि किस मतदान केन्द्र पर कौन सी ईव्हीएम जायेगी। मतदान के लिए ईव्हीएम की 09 जुलाई को शासकीय पालिटेक्निक कालेज बालाघाट में ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा पार्षद प्रत्याशियों की मौजूदगी में कमिशनिंग की गई है। कमिशनिंग के दौरान नगरीय निकाय बालाघाट की 04 एवं लांजी की 01 ईव्हीएम में त्रुटि पाये जाने के कारण उन मशीनों को हटाकर उनके स्थान पर कमिशनिंग रिजर्व में रखी गई मशीनों को रखा गया है।

ईव्हीएम के नोडल अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री डी के मुढ़िया ने बताया कि ईव्हीएम की कमिशनिंग के दौरान नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-08 के मतदान केन्द्र क्रमांक-22 दादाबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट क्रमांक 3421/MPC34203, वार्ड क्रमांक-17 के मतदान केन्द्र क्रमांक-50 राजेश कांकरिया स्कूल नूतन कला निकेतन की ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट क्रमांक 5855/MPC58546, वार्ड क्रमांक-24 के मतदान केन्द्र क्रमांक-67 बालाघाट इंग्लिश स्कूल की ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट क्रमांक 5863/MPC58628 एवं वार्ड क्रमांक-33 की रिजर्व ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट क्रमांक 34216MPC34260 में त्रुटि पायी गई। जिसके कारण त्रुटियों वाली ईव्हीएम को हटाकर वार्ड क्रमांक-08 के मतदान केन्द्र क्रमांक-22 दादाबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल में कंट्रोल यूनिट क्रमांक 3426-MPC34254, वार्ड क्रमांक-17 के मतदान केन्द्र क्रमांक-50 राजेश कांकरिया स्कूल में कंट्रोल यूनिट क्रमांक 3426-MPC34251, वार्ड क्रमांक-24 के मतदान केन्द्र क्रमांक-67 बालाघाट इंग्लिश स्कूल में कंट्रोल यूनिट क्रमांक 3429-MPC34284 एवं वार्ड क्रमांक-33 की रिजर्व मशीन में कंट्रोल यूनिट क्रमांक 3429-MPC34287 को रखा गया है।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र लांजी के वार्ड क्रमांक-02 की ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट क्रमांक MPC-34348 में त्रुटि होने के कारण उसे हटाकर उसके स्थान पर कंट्रोल यूनिट क्रमांक MPC-28200 को रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular