HomeMost Popular86 साल की बुजुर्ग महिला ने 96 साल के पति पर लगाया...

86 साल की बुजुर्ग महिला ने 96 साल के पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और गुजारा भत्ता का मुकदमा

भटिंडा न्यूज

86 साल की बुजुर्ग महिला ने 96 साल के पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और गुजारा भत्ता का मुकदमा।

पत्नी के लगाए गए इल्जामों से पति पति असहमत।

वैसे तो काफी समय से देखा जा रहा है की महिलाओं द्वारा उनके हित के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन पंजाब राज्य के भटिंडा में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक 86 साल की बुजुर्ग महिला ने 96 साल के पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और गुजारा भत्ता का मुकदमा।

 

भटिंडा शहर में एक 86 वर्षीय महिला ने अपने 96 वर्षीय पति पर धारा 498a और गुजारा भत्ते का केस लगाया 96 वर्षीय रमेश पेशे से मोची है और उनका दिन की कमाई तीन सौ रुपये है जहाँ बुजुर्ग महिला का कहना है इनका दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध है और आये दिन ये घर आकर मारपीट व दहेज़ की मांग करते है जहाँ बुजुर्ग महिला का कहना है पेशे से ये मोची जरूर है मगर ये बड़े बड़े अरब पति और लखपति , करोड़तियों के जूते चप्पल और अन्य काम करते है जहाँ इनकी महीने की कमाई 70 लाख रूपये है और कम से कम उसे गुजारें के रूप में 40 लाख रूपये महीना पति से दिलवाये जाये , दोनों की शादी को लगभत 55 ईयर होने जा रहे है और दोनों की कोई संतान नहीं है अभी मामला विचारणीय है ।

 

Report : Akshay Dhawan

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular