पानी में घुस घुस कर रहे कार्य
गोरेघाट -_—
ग्राम गोरेघाट के बिजली विभाग द्वारा जहां पानी भरा है वहीं पर दुष्कर कार्य किया जा रहा है ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते कहीं बिजली के पोल टूट रहे हैं तो कहीं पेड़ की डगाल गिरने के कारण तारे टूट रही है वही विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्य भी किया जा रहा है जिसमें लाइनमैन विकास कुम्हरे सहित जितेंद्र मानवटकर, राजकुमार पंचभाई एवम अन्य उनके सहयोगी के साथ लगातार बारिश में भी अपनी टीम के साथ कार्य कर बिजली की व्यवस्था कर रहे है।
लगातार बारिश के कारण आए दिन कही बिजली के तार टूट रहे है तो कभी आकाशीय बिजली के कारण इंसुलेटर उड़ रहे है उन्हे सुबह से शाम तक भरी बारिश में महकेपार सब पावर हाउस के ग्राम कुड़वा, गोरेघाट में अत्यधिक जंगल होने से आए दिन बिजली में समस्या आ रही है जिसे बिजली विभाग के नव जवान सारा दिन ना बारिश में रुकते है और ना थकते है की तर्ज पर बिजली को उपभोक्ता तक पंहुचा रहे है जिसमे ग्राम प्रधान रमन बिटले , नव निर्वाचित सरपंच हेमलता नंदकीशोर जामुनपाने, हितेश डहरवाल सहित ग्रामीणों ने आभार जताया है।