*दुखद खबर,*
*वारासिवनी विधायक की माताश्री का निधन*
,,, वारासिवनी विधायक श्री प्रदीप जायसवाल ( गुड्डा भैया ) की माता श्री आदरणीय रन्नोदेवी जी जायसवाल उम्र 78 साल का आज प्रातः निधन हो गया है,,अंतिम यात्रा ठीक 4 बजे निकाली जा रही है,,, इस दुःखो के पलों में हम सभी साथ है। ,,,इसी तरह व्यापारी परिवार के सभी वर्गों से निवेदन किया जा रहा है । अंतिम संस्कार शाम 4 बजे निजनिवास से स्थानीय मोक्षधाम में किया जाएगा, अतः आप सभी व्यापारियों से निवेदन एवं अपील की जा रही है कि अंतिम संस्कार तक अपने अपने प्रतिंष्ठान बंद करके दुःख के पलों में साथ रहे।
जुगल किशोर खंडेलवाल (अध्यक्ष व्यापारी संघ वारासिवनी)*