महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, खलघाट में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी।
धार जिले के खलघाट में सवारियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। बस पूरी तरह से पानी में डूब गई, घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में चल रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट के संजय सेतू से नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्रियों को बचा लिया गया है। दुर्घटना में बचे लोगों के अनुसार बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस को क्रेन के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी में जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इससे रेस्क्यू आपरेशन में मुश्किल आ रही है।
इंदौर कमिश्नर और अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बस ने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लिया था, इसके बाद जब यह आगे बढ़ी तो गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने में रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बारिश की वजह से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है। इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री इसमें सवार हुए थे, इसके साथ इसमें कुल 7 परिवार और 13 बच्चे होने की जानकारी सामने आ रही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खलटघा में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। बस के नदी में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए। बस को निकालने का और उसमें फसे लोगों के रेस्क्यू का आपरेशन प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।खलघाट के जिस पुल पर यह दुर्घटना हुई वह धार और खरगोन दो जिलों को जोड़ता है। घटना की सूचना मिलने के बाद धार और खरगोन के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए थे।