कोतवाली देवरनिया पुलिस ने पशु तस्कर समेत दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हरीश कुमार गंगवार की रिपोर्ट
देवरनिया। अपराधियों की धरपकड मे जुटी देवरनियाँ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक पशु तस्कर समेत दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हम आपको बता दे कुछ दिन पूर्व मे गाँव गनूनगला मे कुछ लोगो ने गऊवद्ध कर दिया था जिसकी सूचना देवरनिया पुलिस को दी गईं और गाऊमास बरामद भी किया गया जिसमे गऊहत्या करने वाले इरफान ,अखलाख,रियाज तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान द्वारा आज फिर गऊतस्कर वन्ने
गनूनगला निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया सूत्रो के अनुसार गनूनगला निवासी भी इस घटना मे शमिल थे पर देवरनिया पुलिस ने हल्की धारा लगा भेजा न्यायेलय पर न्यायेलय ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन वन्ने एक शातिर अपराधी है इस पहले भी थाना देवरनिया मे मुकदमा दर्ज कुछ साल पहले भी रात के समय बन्ने और उसके गऊहत्या करने जा रहे थे तभी ग़ावँ रामदास पुत्र दीनदायाल पर गोलिया चला दी तभी वह फरार चल रहा था और इसके साथ अभी भी बहार घूम रहे है
ब्यान_ देवरनिया कोतवाल राजकुमार सिंह ने वताया कि कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० पाँच के गाँव गनूनगला निवासी बन्ने को गाँव के जंगल मे गौवंश मास काटने के मामले मे नामजद था ।बुधवार को देवरनियाँ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।
उधर गाँव पुरैनाताल निवासी राममूर्ति एक वर्ष पूर्व के एक मामले मे वांछित था।उसे भी गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।