HomeMost Popularउकवा एकलव्य विद्यालय के छात्रावासो का प्रभार संभालेगे के आर बिसेन एंव...

उकवा एकलव्य विद्यालय के छात्रावासो का प्रभार संभालेगे के आर बिसेन एंव लक्ष्मी गीरपुंजे।

तीन सदस्यो की जांच टीम ने व्याप्त समस्याओं की जांच कर प्रतिवेदन बनाया।

उकवा एकलव्य विद्यालय के छात्रावासो का प्रभार संभालेगे के आर बिसेन एंव लक्ष्मी गीरपुंजे।


बालाघाट/उकवा = एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रावास अधीक्षक की मनमानी एवं लापरवाही के चलते कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी प्रित मरकाम पिता श्याम मरकाम निवासी जैतपुरी की उपचार के अभाव में 16 जुलाई को मृत्यु हो गई थी जिस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था विद्यार्थियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर तीन सदस्यों की जांच टीम गठित कर छात्रावास अधीक्षको की कार्यप्रणाली की जानकारी मांगी गई जांच टीम द्वारा 19 जुलाई को विद्यालय एवं छात्रावास पहुंचकर जांच कार्यवाही की गई दोनों ही छात्रावास अधीक्षक विजेन मेश्राम बालक छात्रावास एवं चेतना गोंडाने कन्या छात्रावास से हटाकर उनकी जगह के आर बिसेन बालक छात्रावास एवं लक्ष्मी गिरेपुंजे को कन्या छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार तत्कालीन व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिया गया है ।

“” जनप्रतिनिधियों ने लिया एकलव्य विद्यालय एवं छात्रावास का जायजा “”
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हीरासन उईके दिनेश धुर्वे जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद दलसिंह पंद्रे जिला पंचायत सदस्य अनुपम नेताम जिला पंचायत सदस्या मंसाराम मडावी जिला पंचायत सदस्य सुशीला सरोते जनपद अध्यक्ष भगत नेताम पूर्व विधायक सुनील उइके सरपंच सोनपुरी अनुज चौकसे सुजीत क्षत्रिय प्रदीप चौकसे कांति चौहान विजय पटले अर्जुन मरकाम भजन वल्के राहुल गिरी आनंद गोदरे एवं पालक छबि लाल कोडापे डॉक्टर महेश उइके रायसिंह मर्सकोले बृजलाल उइके आदि की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों ने जब एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुआं का निरीक्षण विद्यालय प्रभारी के आर बिसेन की उपस्थिति में किया तो वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों ने करोड़ों रुपए की राशि से बने एकलव्य विद्यालय की पोल खोल दी विद्यार्थियों ने सबसे पहले पीने के पानी की व्यवस्था दिखाई जहां पानी की टंकियों में गंदा पानी एवं उस पानी में कीड़े मकोड़े काक्रोच आदि दिखाई दिए लगता है जब से टंकी लगाई गई है तब से उसकी सफाई नही की गई है । छात्रावास में लगे आरो जर्जर हालत में बंद पड़े मिले विद्यार्थियों ने बताया कि यही गंधा कीड़े मकोड़े वाला पानी हम लोग पीते हैं जिससे छात्र छात्राओं की तबीयत खराब हो रही है ।
, “” छात्र-छात्राओं ने बताएं छात्रावास अधीक्षको की करतूते
“” छात्राओं ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका चेतना गोंडाने अपने निवास पर ना रहकर बालाघाट से आना-जाना करती है छात्रावास कि कर्मचारियों से अपने घर का काम करवाती है महुआ सीजन में छात्राओं से महुआ चुनने का काम भी करवाती है इसी तरह अभिषेक वाडीवा साला नायक 12वीं सोमनाथ धुर्वे स्वास्थ्य नायक नीरज धुर्वे सांस्कृतिक नायक एवं विजेंद्र धुर्वे 12वीं के छात्रों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक विजय मेश्राम के द्वारा छात्रों को चप्पल से पीटा जाता है एवं अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है अगर किसी छात्र की तबीयत खराब हो जाए तो ना ही उसका इलाज कराया जाता है और ना ही उसे छुट्टी दी जाती है छुट्टी मांगने पर टीसी देकर छात्रावास से निकालने की धमकी दी जाती है ।
“” प्राचार्य सोलंकी पर लगाए कमीशन लेने के आरोप “”
एकलव्य छात्रावास बालक एवं कन्या में समूह की खाना बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि प्राचार्य अनिल सोलंकी एवं प्रभारी प्राचार्य विजेन मेश्राम के द्वारा 10% कमीशन लिया जाता है समूह की महिलाओं ने बताया कि कलेक्टर द्वारा उन्हें यह कार्य दिया गया है अप्रैल माह में कन्या छात्रावास की महिला समूह से 17 हजार 500रु एवं बालक छात्रावास की महिला समूह से 15 हजार रुपए लीए गए उसके बाद 23 हजार कन्या एवं 23 हजार बालक छात्रावास मे खाना बनाने वाली महिला समूह से प्राचार्य एवं सहायक प्राचार्य ने लिए समूह की महिलाओं ने बताया कि प्राचार्य एवं अधीक्षक के द्वारा पूरे छात्रावास की साफ सफाई एवं संडास बाथरूम का काम भी हम से ही कराया जाता है जिसका कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं दिया जाता ।
“” विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जांच अधिकारियों को आवेदन सौंपा “”
1/ छात्रावास में पानी बिजली एवं चिकित्सा सेवा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए ।
2/ विद्यालय एवं छात्रावास में कर्मचारियों की कमी है जितने कर्मचारी यहां उपलब्ध है वह छात्रावास के साथ-साथ विद्यालय और अधीक्षकों के घर का काम भी करते हैं ।
3/ शिक्षकों की भी कमी है एक ही शिक्षक को दो से तीन विषय पढ़ाने को कहा जाता है ।
4/ विद्यार्थियों को खेल की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है और ना ही यह खेल मैदान है ।
5/ सभी विद्यार्थियों द्वारा मांग की जा रही है कि हमें अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही अधीक्षक चाहिए ।
6/ विद्यालय में सौर ऊर्जा सोनल पैनल होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है ।
7/ विद्यालय में कंप्यूटर क्लास स्मार्ट क्लास म्यूजिक क्लास है पर यह सभी कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लगाई जा रही है ।
8/ विद्यार्थियों के ऊपर दबाव डाला जाता है कि तुम सिर्फ पढ़ाई करो लेकिन विद्यार्थियों को जिस चीज में रुचि है उस चीज मे उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जाता ।
9/ विद्यार्थियों के खाते में गणवेश की राशि ना डालते हुए स्वयं ही रेडिमेंट सामान कपड़े तेल साबुन आदि चीजें बच्चों को देते हैं इसलिए हम विद्यार्थी संबंधित अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि हमारे गणवेश की राशि हमारे खाते में डाली जाए ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular