HomeMost Popular*चौथी बार फिर उपसरपंच के पद भजनलाल उइके हुये पुनः निर्वाचित*

*चौथी बार फिर उपसरपंच के पद भजनलाल उइके हुये पुनः निर्वाचित*

*चौथी बार फिर उपसरपंच के पद भजनलाल उइके हुये पुनः निर्वाचित*

 

परसवाङा- उप सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 24 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत वारासिवनी, खैरलांजी , बैहर एवं परसवाड़ा की 57 ग्राम पंचायत मे उपसरपंच के निर्वाचन का कार्य समपन्न हुआ ! इस दौरान ग्राम पंचायत परसवाङा मे 21 पंचो ने उपसरपंच के चुनाव मे हिस्सा लिया ! उपरसपंच के पद के लिये प्रत्याशी भजनलाल उइके तथा द्वारका वंशपाल द्वारा नामांकन भरा गया जिसके पश्चात परसवाङा के 21 पंच गणो ने अपने अपने मतो का दान किया ! इस दौरान उपसरपंच प्रत्याशी भजनलाल उइके को 16 और प्रत्याशी द्वारका वंशपाल को 5 मत मिले ! उपसरपंच निर्वाचन प्रक्रिया मे पीठासीन अधिकारी द्वारा भजनलाल उइके को उपसरपंच प्रत्याशी घोषित किया गया ! बताया जाता है कि बीते चौथी बार ग्राम पचायत परसवाड़ा मे भजनलाल उइके उपसरपंच के पद पर निर्वाचित होते आ रहे है ! जिसके पश्चात ग्रामीणो सहित इष्ट-मित्रों द्वारा बधाईयाँ का तांता लगा हुआ है रंग गुलाल और पटाखो से इष्ट-मित्रों ने उनका स्वागत करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है !

परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular