HomeMost Popularजनजातीय कार्य विभाग के सेवा निवृत शिक्षकों के अवकाश नगदीकरण भुगतान...

जनजातीय कार्य विभाग के सेवा निवृत शिक्षकों के अवकाश नगदीकरण भुगतान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

जनजातीय कार्य विभाग के सेवा निवृत शिक्षकों के अवकाश नगदीकरण का भुगतान

आदेश के बाद भी हो रही अवहेलना 

जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट के शिक्षकों को सेवा निवृत्ति पर अवकाश नगदीकरण आपके द्वारा दिये गये निर्देशों के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है जबकि संदर्भित आदेश के तहत आपके द्वारा बैहर, बिरसा, परसवाड़ा विकासखण्ड अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वित्त विभाग के आदेश दिनांक 08/03/2019 के तहत गणना पत्रक तैयार कर 7 दिनों में भुगतान करें तथा यह भी निर्देश दिया गया था की 01/01/2008 के पूर्व अर्जित अवकाश प्रविष्टि को मान्य किया जाये। 01/01/2008 के बाद सक्षम अधिकारी से स्वीकृति ली जावे।

परन्तु उक्त विकासखण्ड अधिकारियों के द्वारा आपके आदेश का पालन नहीं करते हुये अवहेलना कर अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं किया गया है। पात्रता का निर्धारण 08/03/2019 के तहत सेवा अवधि के आधार पर पात्रता की गणना कर संबंधित के खाते में संचित अवकाश का

भुगतान किया जाना है। को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular