HomeMost Popularमीना  /प्रकाश तुमडाम को बनाया उपसरपंच

मीना  /प्रकाश तुमडाम को बनाया उपसरपंच

मीना  /प्रकाश तुमडाम को बनाया उपसरपंच

 

गोरेघाट
ग्राम पंचायत अंबेझरी जिसमे खैरलांजी, पथरापेट और आंबेझरी में 14 पंचों की पंचायत में सर्वसम्मति से बिना चुनाव किए निर्विरोध श्रीमती मीना बाई प्रकाश तुमडाम को उपसरपंच बनाया गया जिसमें ममता सुखदेव सलामे को सरपंच चुना गया था वही मीना प्रकाश तुमडाम को उपसरपंच चुन लिया गया जिसमें जीरन भाई भजनलाल,शोभा मनोज, अरुण घनश्याम,देव सिंह सद्दू ,आशालता किशोराव,दिनेश दयाराम, सुखलाल भैयालाल ,सुरेंद्र रामदास ,चंद्रकला प्रेमलाल ,रूपा जीवनलाल ,दुर्गावती मुकेशआदि पंच शामिल रहे। जहां सरपंच महिला बनी वहीं पर उपसरपंच भी महिला को ही निर्विरोध चुना गया सरपंच श्रीमती ममता सुखदेव सलामे ने प्रेस को बताया कि हमारा लक्ष्य तीनों ग्रामपंचायत में कार्य करना एवं अधिक से अधिक लोगों को शासन का लाभ पहुंचाना बताया एवं उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति हमारे पंचायत में शासन के नाम से नहीं झुकेगा और हम अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular