एयरफोर्स गेट के पास बाइक सवार लुटेरे महिला की चेन लूटकर हुए फरार
जनपद बरेली _ इज्जतनगर इलाके में एयरफोर्स गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट ली, महिला उस वक्त ठेले पर फल खरीद रही थी, थाना इज्जतनगर पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है,
इज्जतनगर में एयरफोर्स गेट के पास रहने वाले दिनेश सिंह रविवार शाम को अपनी पत्नी कविता के साथ खरीदारी करने के लिए निकले थे, उनकी पत्नी कविता ठेले से फल खरीद रही थी इसी दौरान आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली, महिला शोर मचाते हुए उनके पीछे भागी, उनके पति ने भी लुटेरों का पीछा किया, लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए, दिनेश सिंह ने इज्जतनगर पुलिस को बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी,
बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की फोटो