*पुरानी तिरोडी निवासी 35 वर्षीय किशोर मर्सकोले का पुलिया में मिला शव*
तिरोड़ी-तिरोड़ी थाना अंतर्गत पुरानी तिरोड़ी वार्ड नंबर 1 निवासी किशोर पिता रमेश मर्सकोले का शव पुरानी तिरोडी हनुमान मंदिर के पास की पुलिया के नीचे पानी से बरामद हुआ है तिरोड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर मर्सकोले के पिता रमेश मर्सकोले ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया की मैं आज दिनांक 02/08/2022 सुबह 7:00 बजे मिरगपुर माइंस से काम कर घर लौट रहा था तो गांव के पास पुलिया में मेरा लड़का औंधे मुँह पड़ा दिखा तो मैंने वहाँ जाकर देखा तो मेरा लड़का किशोर मर्सकोले नशे की हालत में पुलिया के नीचे पानी मे गिरने से पानी मे डूबकर मौत हो गई।
मेरा बेटा मेरे से अपने परिवार के साथ अलग रहता था एव हमाली का काम करता था और आए दिन शराब के नशे में रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया एव मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर