HomeMost Popularआँवला/बरेली - परिवार सहित जान से मारने का मिला धमकी भरा पत्र,...

आँवला/बरेली – परिवार सहित जान से मारने का मिला धमकी भरा पत्र, परिवार में दहशत का माहौल

आँवला/बरेली – परिवार सहित जान से मारने का मिला धमकी भरा पत्र, परिवार में दहशत का माहौल।

यूपी हेड वीरेन्द्रसिह

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर में एक हिंदू परिवार को धमकी भरा पत्र उसके दरवाजे पर चिपका हुआ मिला। जिससे पूरे परिबार में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही मौके पर पहुंची डायल 112 ने जांच पड़ताल की। बता दें कि पंडित दिनेश शर्मा प्रतिदिन की तरह आज सुबह सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके दरवाजे पर एक सफेद कागज चिपका हुआ है। जब उस पर्चे को उन्होंने छूटा कर देखा तो उस पर उनको और उनके परिवार सहित 8 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी साथ ही उस पत्र में लिखा हुआ था कि इस पत्र के बारे में वह किसी को बताए नहीं । जिसको बहदेख कर सन्न रह गए। जिसको लेकर पूरे परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। परिवार के मुखिया दिनेश शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर चढ़ आया था जगे होने की भनक लगते ही वह भाग निकला । इस तरह की घटना गांव में होने से उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है। दिनेश शर्मा का कहना है कि वह घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर होंगे। जिसने भी धमकी भरा पत्र उनके घर पर चिपकाया है। उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। अपने पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीड़ित और पीड़ित के परिवार ने मांग की है। घटना की जानकारी एस एस पी देहात एवं क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा को मिली तो बह मोके पर पहुचे और परिबार को सुरक्षा प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया इसके साथ ही एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी ने समस्त ग्राम वासियों के साथ एक सभा की जहां उन्होंने बताया कि जो घटना आज एक परिवार के साथ भी है चाहे वह कोई भी हो पुलिस से बच नहीं सकता बहुत जल्द का खुलासा किया जाएगा और उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की है ।

रिपोर्टर –

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular