ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
03/08/2022
रिपोर्ट यश तोमर
बदायूं जिले के विकास खण्ड उझानी के ग्राम पंचायत ननाखेड़ा में कल होगा उप चुनाव
कोतवाली उझानी प्रभारी हरपाल बालियान ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की जनता से की अपील
आपको बताते चलें वर्तमान प्रधान दीन मुहम्मद को शासन प्रशासन द्वारा दोषी करार कर दिया था
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा पंचायत चुनाव मैदान में 04 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे
आज ग्राम पंचायत ननाखेड़ा पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों से प्रेम सौहार्द एवं भाई चारा बनाए रखने की अपील की
दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिजली के पोल पर धमकी भरा पर्चा चस्पा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश असफल
पोलिंग पार्टी ननाखेड़ा पहुंच गई है
विजुअल अन्य
रिपोर्ट यश तोमर