*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान खुर्जा*
*स्लग*
*खुर्जा में युवक की सर कटी लाश से सनसनी*
*एंकर*
बुलन्दशहर खुर्जा में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी।
गला रेतकर निर्मम हत्या कर जंगलों में फेंका गया युवक का धड़।
काफी तलाश के बाद भी पुलिस मृतक का सिर नहीं कर सकी बरामद,
सिर न मिलने के कारण मृतक की पहचान भी हुई मुश्किल।
मृतक के धड़ को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर कनेनी गांव के जंगलों का मामला।