HomeMost Popularयूपी के जिला बरेली की तहसील बहेड़ी मामूली बारिश ने खोली...

यूपी के जिला बरेली की तहसील बहेड़ी मामूली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, ताल-तलैया बनी गलियां व नाले

Slug- मामूली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, ताल-तलैया बनी गलियां व नाले

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी नगर। उमस भरी गर्मी के बाद बृहस्पतिवार को मौसम कुछ मेहरबान हुआ और दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली तो वहीं लोगो को नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। बारिश के बाद नगर की कई सड़कों पर हुए जलभराव ने पालिका प्रशासन की कलई खोल कर रख दी । कहीं-कहीं तो नाली का पानी सड़कों पर बहता दिखाई दिया, वह इसलिए क्योंकि सही ढंग से नालों की सफाई न होने के कारण नाले और नालिया फुल हो गई अगर ठीक से सफाई हो जाती तो नालियां फुल नहीं होती और नालों में इस कदर कचरे का ढेर लगा नहीं होता। बारिश अगर तेज हो जाए तो नगर के निचले वार्डों के घरों में पानी घुसने का डर बना हुआ है नगर के कई वार्डों में नालों की सफाई ना होने के कारण नालों में कूड़े का ढेर बना हुआ है इसी कारण नगर के मीना बाजार में पानी भरने की स्थिति हो जाती है ।
पूर्व सभासद मोहम्मद इशाक उर्फ छोटे सलमानी ने बताया हमारे समय में हर साल नालों की सफाई सही ढंग से की जाती थी जिससे नगर का थोड़ा बहुत सुधार कर पाते थे अब तो नगर के नालों की सफाई भी सही ढंग से नहीं होती है अगर बारिश तेज हो गई तब नगर का क्या होगा हाल ये देखने वाली बात है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular