सीतापुर
प्रधानाध्यापिका से अभद्रता करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार‼️
दिनांक 05.08.22
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 406/22 धारा 354/294/353/323/504/506/186 भा0द0वि0 व 3(1)w(1)एससी/ एसटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सचिन यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव उर्फ एसके यादव निवासी म0सं0 592घ/664 राजीव नगर खारिका, तेलीबाग जनपद लखनऊ को गिरफ्तार चालान मा0न्यायालय किया गया।
नाम पता अभियुक्तगणः-
• सचिन यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव उर्फ एसके यादव निवासी म0सं0 592घ/664 राजीव नगर खारिका, तेलीबाग जनपद लखनऊ ।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 406/22 धारा 354/294/353/323/504/506/186 भा0द0वि0 व 3(1)w(1) एससी/ एसटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट थाना संदना जनपद सीतापुर।
पुलिस टीम थाना संदना-
1. उ0नि0 श्री दीनानाथ यादव
2. आरक्षी रामब्रज सिंह
3. आरक्षी विनीत कश्यप
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर