ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश
जिला शाहजहांपुर से
संवाददाता सौरभ सिंह
शाहजहांपुर के सपा जिला अध्यक्ष बीच रोड धरने पर बैठे
कार्यकर्ताओं के साथ रोड को किया जाम
आपको बताते चलें आज जनपद शाहजहांपुर टाउन हॉल रोड तीन मूर्तियों के पास एक बोलेरो गाड़ी चाट के ठेले को बचाने की वजह से जहांगीर नाम के कांस्टेबल की बाइक से हल्की सी टच हो गई तभी वहां पर सदर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार बोलोरो गाड़ी वालों से गलत व्यवहार से बोलने लगे कि तेरा चालान करूंगा तेरी गाड़ी सीज करूंगा और तेरे ऊपर मुकदमा लिखूंगा और जेल भेजूंगा वहां पर काफी भीड़ लग गई…!
मौके से निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खां वहां से निकल रहे थे उन्होंने वहां पर जाकर पूछा के क्या मामला है तो पता चला कि चाट के ठेले को बचाने के लिए बोलेरो गाड़ी जहगीर नाम के कांस्टेबल की बाइक में हल्की सी टच हो गई थी…!
तो निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान ने कहा कि शांति भंग ना करिए यह छोटी सी बात है इसको यहीं पर निपटा लीजिए तभी सदर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निवर्तमान
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान से पुलिस की टोन में बात करने लगे और बोलने लगे तुम्हारे खिलाफ भी मुकदमा करेंगे तभी निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान ने इसका विरोध किया और रोड को जाम कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और सदर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे तभी पुलिस अधीक्षक आनंद ने सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खां को फोन करा और बोले मामले को निपटा दीजिए और मौके पर सीओ सिटी व सदर थाने के इंस्पेक्टर आए और बातचीत कर मामले को निपटाया गया तभी नि.सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान धरने पर से उठे….!