HomeMost Popularदलितो पर नही रूक रहा अत्याचार बदायू में नाबालिक दलित मजदूर...

दलितो पर नही रूक रहा अत्याचार बदायू में नाबालिक दलित मजदूर को दबंगो ने मैंथा फैक्ट्री के खौलते पानी के टैंक डालकर दी यातनाएं

बदायूँ में नाबालिक दलित मजदूर को दबंगो ने मैंथा फैक्ट्री के खौलते पानी के टैंक डालकर दी यातनाएं!

बदायू से यश तोमर की खाश रिपोर्ट

यूपी में बदायूँ के थान उझानी भजपा के केंद्रीय मंत्री बी0 एल0 बर्मा के ग्रह स्थल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में दलित नाबालिग मजदुर युवक को दबंगो ने मैंथा फैक्ट्री के खौलते पानी के टैंक में डाल कर दी यातनाएं किसी तरह 16वर्षिये युबक दबंगो से बचकर गभीर अवस्था में रात्रि काल अपने घर पहुँचा तो परिजनों को बताई आप बीती खौलते पानी से जले बच्चे की गम्भीर हालत देखकर परिजनों ने एफआइआर दर्ज कराकर बदायूँ के मेडिकल कॉलेज में 16 वर्षिये शिवम का इलाज चल रहा है जहाँ शिवम जिंदगी और मौत से जूझते हुए डरा सहमा आप बीती याद कर के सहम जाता है किन्तु युबक पजीनो की मानें तो उन की तरफ से घटना का मुकदमा दर्ज हुए डेढ़ महीना होने के बाद भी अब तक बदायूँ की पुलिस अपराधियों को नही पकड़ पा रही है।और ना ही श्रीमकल्याण विभाग के अफसरों ने अब तक 16वर्षिये नाबालिग मजदूर बालक शिबम की कोई सुध भी ली है और नहीं दबंग फैक्ट्री स्वामी पर कोई कानूनी कार्यबाही अब तक की हैं। नाही कोई चाईल्ड केयर सैंट आदि एनजीओ संचालकों ने अब तक बच्चे की कोई भी मददत नहीं कि हैं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular