HomeMost Popularगाजियाबाद के लोनी में बने वार्ड नंबर 27 में बने मंगल बाजार...

गाजियाबाद के लोनी में बने वार्ड नंबर 27 में बने मंगल बाजार रोड होली चौक में नहीं हुआ कई वर्षों से गली खड़ंजा का विकास कार्य और कई वर्षों से बिजली के खंभे भी नहीं लगाएगा

गाजियाबाद के लोनी में बने वार्ड नंबर 27 में बने मंगल बाजार रोड होली चौक में नहीं हुआ कई वर्षों से गली खड़ंजा का विकास कार्य और कई वर्षों से बिजली के खंभे भी नहीं लगाएगा

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में कई सालों से नहीं हुआ यहां पर गली खड़ंजा का विकास यहां के लोग नरक जैसा जीवन बिताने को हे मजबूर आखिर क्यों प्रशासन के किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती यहां के क्षेत्र के ऊपर और खासकर वर्षा के सीजन की अगर बात करें तो वर्षा के सीजन में ना ही तो यहां पर एंबुलेंस आ सकती है समय पर और ना ही आपातकालीन परिस्थिति में कोई भी पुलिस की गाड़ियां किसी भी विभाग की गाड़ी समय पर पहुंच पाती है यह एक बड़ा विषय है और इसके ऊपर कार्य करने की प्रशासन को जरूरत है यहां के लोग कीचड़ में रहने को आखिर क्यों मजबूर है और खासकर बात करें वार्ड नंबर 27 की तो वार्ड नंबर 27 में कई वर्षों से ना यहां पर गली खड़ंजा का विकास हुआ ना यहां पर बिजली के खंभे लगाए गए डीलरों ने जमीने तो बेची लेकिन यहां की जनता को किसी भी चीज की सुविधा नहीं मिली और लोगों को खड्डे कीचड़ और गंदगी में से होकर अपने काम पर आना जाना पड़ता है जिससे आम जनता को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यह कोई लोनी के एक क्षेत्र की बात नहीं है लोनी के ऐसे कई क्षेत्र है जिसमें जरा सी बारिश आते ही पूरी लोनी जलमग्न हो जाती है
कई बार हमने वार्ड नंबर 27 के सभासद से भी इस बारे में कई बार वार्तालाप की मगर उनकी तरफ से हर बार झूठा आश्वासन दिया गया मगर नहीं किया गया कोई भी विकास कार्य अब यहां के लोग की पुकार आखिर कौन सुनेगा

पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जन्मभूमि टाइम की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular