*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान शिकारपुर*
*स्लग*
*चकबंदी कानूनगो और चपरासी का किसान से ₹20000 की रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
*एंकर*
वायरल वीडियो में किसान से वसूली गई रिश्वत की रकम को आपस में बांटते दिख रहे हैं कानूनगो और चपरासी
*कानूनगो सुधीर कुमार और चपरासी ने खेत की पैमाइश के नाम पर किसान से वसूले ₹20000*
कानूनगो और चपरासी का खेत पर रिश्वत की रकम का बंटवारा करते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर किया वायरल
किरयावली और खंडार के गांव के किसानों ने एडीएम प्रशासन से की करप्ट कानूनगो और चपरासी की शिकायत
बुलन्दशहर के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव खंडार का मामला, शिकारपुर तहसील में तैनात हैं रिश्वतखोर कानूनगो और चपरासी