ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
06/08/2022
रिपोर्ट यश तोमर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में उझानी क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
ठगी करने वाले तीन सदस्यों के पास से एक कार अवैध असलहा दो कासतूस एवं पांच किलो 400 ग्राम नकली चांदी गिरफ्तार की गई है
मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को बिल्सी रोड़ उझानी से गिरफ्तार किया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डाॅ0 ओपी सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज उझानी पुलिस कोतवाली प्रभारी हरपाल बालियान सीओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिल्सी रोड़ पर शिवाश्रम के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अभियुक्तों में आबिद पुत्र शमसाद निवासी बिलालपत थाना असमोली संभल महबूब पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम रामनगर चौराहा थाना असमोली जिला संभल रब्बानी पुत्र रमजानी निवासी रामनगर चौराहा जिला संभल के पास से नकली चांदी की चैन वजन कुल पांच किलो 400 ग्राम एक तमंचा 12 बोर दो कारतूस एक चाकू और एक स्विफ्ट ड़िजायर कार बरामद हुई है
तीनों आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित धाराओं में जेल भेज गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डाॅ ओपी सिंह ने उझानी पुलिस द्वारा लोगों ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पर पूरी उझानी पुलिस टीम को बधाई दी है
विजुअल अन्य
रिपोर्ट यश तोमर