HomeMost Popularहर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत टंटाटोला स्कूल में हुए अनेक आयोजन ===========

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत टंटाटोला स्कूल में हुए अनेक आयोजन ===========

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत टंटाटोला स्कूल में हुए अनेक आयोजन
===========


हर व्यक्ति में देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति और तिरंगे के प्रति लोगो के मन मस्तिक में प्रेम को जगाने देश के प्रधान मंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को यह स्वतंत्रता प्रदान की है,की कोई भी आम से आम या खास व्यक्ति अपने घर में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे सम्मान के साथ में राष्ट्र ध्वज को पहरा सकता है।

, बस इस बात का ध्यान रहे की तिरंगे का सम्मान बरकरार रहे,उसके मान सम्मान में कोई कसर बाकी न रहे,इस उद्देश्य को ले कर संपूर्ण देश में लोगो को जाग्रत करने अनेक आयोजन किए जा रहे है, इसी तारतम्य में उकवा के समीप ग्राम चिकलाझोड़ी के टंटा टोला हाई स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान युनोस्को की सदस्य और मानव अधिकार कार्यकर्ता फिरोजा खान ,सेवा निवृत शासकीय आई टी आई प्राचार्य और रही मेमोरियल संस्थान के सदस्य एम एच खान सर

,रूपझर थाना प्रभारी इंदल सिंग रावत,युवा समाजसेवी एवं सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के अध्यक्ष जेम्स बारीक,ग्राम सरपंच सरिता उईके,संस्था प्राचार्य विपिन गोयल,आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज स्कूल प्रांगण में किया गया, जहा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ महिला बाल विकास विभाग की आंगन बड़ी कार्यकर्ता बहने भी बड़ी संख्या में शामिल हुई,जहा इस अभियान से सभी को जोड़ते हुए अथ्तियो द्वारा उद्बोधन दिया गया, तदुप्रांत महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बहुत

शानदार नाटक का मंचन किया गया,मंचीय कार्यक्रम उपरांत सभी स्कूली बच्चों अथितियों एवं ग्रामीणों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई, जो पूरे ग्राम का भ्रमण करी, भ्रमण के दौरान समाजसेवी फिरोजा खान द्वारा ग्रामीणों के घरों में तिरंगा भी प्रदान किया गया,जिसकी सभी ने सराहना इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भालेकर ,खान मेम, ठाकरे मेम,
आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular