बरेली में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पथराव-तोड़फोड
संवाददाता शाहिद अंसारी
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में भिड़े दो समुदाय
डीजे के विरोध पर विवाद, देर तक पथराव, दुकानों में तोड़फोड़
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाले हालात, गांव में फोर्स तैनात
बरेली में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भोजीपुरा इलाके में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट-हंगामे के बाद जमकर पथराव हुआ। अफसरों ने कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए। सुरक्षा कारणों से मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस टीमें बवाल करने वाले खुराफातियों की तलाश में जुटी हैं। घटना बरेली के मझौआ गांव की है, जहां मंगलवार दोपहर मोहर्रम के जुलूस के दौरान टकराव देखने को मिला। बताया गया है कि कि जुलूस में डीजे को लेकर गांव में कहासुनी हुई और देखते-देखते बवाल हो गया। भीड़ में शामिल खुराफातियों ने गांव में दुकानों को भी निशाना बनाया। महिलाएं भी बवाल में शामिल नजर आईं। अफसरों ने मीडिया को बताया है कि गांव में हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं और पुलिस कार्रवाई में जुटी है।