14 अप्रैल ग्राम लिंगमारा तहसील वारासिवनी में विश्वरत्न संविधान निर्माता dr बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर कुछ अज्ञात तत्वों ने जातिवादी विचारधारा के साथ अशलील शब्द लिखे,प्रतिमा पर साफ सफाई के दौरान यह बात संज्ञान में आई।आक्रोशित ग्राम वाशियो ने रामपायली थाने में FIR दर्ज करवाई परन्तु पुलिस प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही समझ नही आई उक्त विषयो को देखते हुए ग्राम वाशियो ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन समाजिक संगठन को घटना के बारे में अवगत कराया
,देर रात भीम आर्मी गाँव मे पहुचकर घटना को संज्ञान में लेते हुए ग्रामवशियो के साथ 18 अप्रेल को रामपायली थाने पहुचे तथा थाना प्रभारी महोदय जी से घटना की जांच को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।उक्त घटना को लेकर थाना प्रभारी महोदय ने पूर्ण आश्वाशन दिया कि ऐसे निन्दनीय और जातिवादी विचारधारा रखने वालों के उपर उचित से उचित कार्यवाही की जाएगी, आरोपी अज्ञात हैं अन्य ग्रामवशियो से पूछताछ जारी हैं।
थाने में भीम आर्मी जिला प्राभारी नीलेश बौध्द जिलाध्यक्ष (कार्यकारी) रितेश बोरकर सोमेश मेश्राम बादल बंसोड़ प्रयास मेश्राम अमर कामड़े साथ ही ग्रामवासी कार्तिका नंदागौली,छाया गोंडाने कंचना मेश्राम रेखा गजभिये विवेक मेश्राम जानकीदास वासनिक प्रकाश नन्दगौली दीपांकर मेश्राम उपस्थित रहे।*