HomeMost Popular*तिरोड़ी में मुहर्रम के मौके पर निकला जुलूस*

*तिरोड़ी में मुहर्रम के मौके पर निकला जुलूस*

*तिरोड़ी में मुहर्रम के मौके पर निकला जुलूस*

तिरोडी-तिरोडी में मोहर्रम के अवसर पर परंपरा अनुसार ताजिया जुलुस निकाला गया। जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा चांदनी चौक में शीतल जल एवं शरबत का वितरण किया गया । ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना मुसलमानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है जो 31 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है मुहर्रम के 10वें दिन रोज-ए-आशुरा मनाया गया आज से करीब 1400 साल पहले कर्बला में इंसाफ की जंग हुई थी. इस जंग में पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो गए थे. इस्लाम की रक्षा के लिए उन्होंने खुद को कुर्बान कर दिया था. यह घटना मुहर्रम के 10वें दिन यानी रोज-ए-आशुरा के दिन हुई थी. इसी कारण मुहर्रम की 10 तारीख को ताजिए निकाले जाते हैं.
इस दिन शिया समुदाय के लोग मातम मनाते हैं. मजलिस पढ़ते हैं और काले रंग के कपड़े पहनकर शोक व्यक्त करते हैं. इस दिन शिया समुदाय के लोग भूखे-प्यासे रहकर शोक व्यक्त करते हैं. ऐसा मानना है कि इमाम हुसैन और उनके काफिले के लोगों को भी भूखा रखा गया था और उन्हें इसी हालत में शहीद किया गया था. जबकि सुन्नी समुदाय के लोग रोजा-नमाज करके अपना दुख जाहिर करते हैं.
तिरोडी से अमित जैन की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular