*वन विभाग के उड़नदस्ते ने की कुकड़ाटोला में छापामार कार्यवाही*
बीजा एवम सागौन के कुल 69 नग 0.550 घनमीटर चिरान एवं फर्नीचर जब्त
मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार उप वनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट श्री प्रशांत साकरे के आदेशानुसार श्री धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में आज 18 अप्रैल को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने ग्राम कुकड़ाटोला में छापामार कार्यवाही कर बीजा एवम सागौन प्रजाति के कुल 69 नग 0.550 घनमीटर चिरान एवं फर्नीचर जब्त किया है।
मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने ग्राम कुकड़ाटोला में सर्च वारंट के साथ कार्यवाही की। इस कार्यवाही में श्री शिशुपाल गनवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं श्री शंभू यादव तथा उत्तर लामता वन परिक्षेत्र (सामान्य) एवं लामता परियोजना मण्डल का स्थानीय अमला श्री गोविन्द वासनिक सहायक परियोजना अधिकारी एवं मनोज कुमार झारिया क्षेत्ररक्षक द्वारा ग्राम कुकड़ाटोला निवासी राधेलाल पिता नेतलाल हनवते, सूरज पिता नेतलाल हनवते, ढालचंद पिता नेतलाल हनवते, शादू पिता नेतलाल हनवते के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके घर में बीजा एवम सागौन प्रजाति के कुल 69 नग 0.550 घनमीटर चिरान एवं फर्नीचर की जब्ती की गई है। टीम द्वारा विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर सम्पूर्ण सामग्री वन विकास निगम लामता को सौंप दी गई है।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव*