HomeMost Popularबिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने उकवा पावर हाउस मे आवेदन देकर...

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने उकवा पावर हाउस मे आवेदन देकर जताया रोष =================

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने उकवा पावर हाउस मे आवेदन देकर जताया रोष
=================

बिजली की अत्यधिक कटौती से परेशान लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्राम के ग्रामीणों ने उकवा पावर हाउस पहुंचकर आवेदन दीया । सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष श्री जेम्स बारिक को लेकर उकवा बिजली पावर हाउस पहुंचे जगनटोला रुपझर चिखलाजोड़ी उमरिया खुरसुड लौगुर लीलामेटा दीना टोला बिजोरा जैतपुरी गौनाझोला खमरिया आदि ग्रामों से आये आक्रोशित ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि लगभग एक मांह से हमारे गांव में बिजली की बहुत अधिक परेशानी है बिजली कभी भी आती है कभी भी जाती है दिन भर में पचासो बार बिजली गुल हो जाती है और सबसे ज्यादा परेशानी तो तब होती है जब 2 घंटे 4 घंटे या फिर पूरी रात बिजली बंद रहती है कभी-कभी तो बिजली चार चार दिन नहीं आती जिससे खेती किसानी शासकीय कार्य से लेकर पढ़ाई लिखाई करने वाले स्कूली बच्चों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए उकवा बिजली ऑफिस पहुंच कर अपनी समस्या बताते हुए आवेदन कनिष्ठ अभियंता श्री विश्वकर्मा को सौंपा गया एवं तीन दिवस के अंदर बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी इन ग्रामों से आए ग्रामीण उपभोक्ताओं में सुंदरलाल भलावी, सलीम खान, विकेंड कटरे,विजय बघेल,अरूण बिसेन,रिवेश बिसेन, रामप्रसाद उइके, अनिल, सुमरत सोनारूलाल, रोहित कटरे, कमलेश, संतोष उइके, अमिलाल, अनिल सिरसांक, विनोद कुंजाम, दिलीप गजेन्द्र, आशीष सिरसांग, महेश बिसेन, राजकुमार अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular