HomeMost Popularसेवानिवृत्त 15 शासकीय सेवकों को पीपीओं का किया गया वितरण..

सेवानिवृत्त 15 शासकीय सेवकों को पीपीओं का किया गया वितरण..

*सेवानिवृत्त 15 शासकीय सेवकों को पीपीओं का किया गया वितरण*

 

     विभिन्न विभागों के पिछले माह में सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को आज 18 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा पीपीओ (पेंशन प्राधिकारी पत्र) का वितरण किया।  सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने के लिए शुभकामनायें दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, जिला पेंशन अधिकारी श्री अंजनीश पन्द्रे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित मरावी एवं सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

 

आज 18 अप्रैल को जिन शासकीय सेवकों को पीपीओ (पेंशन प्राधिकारी पत्र) का वितरण किया गया है, उनमें जागपुर के शिक्षक श्री आरएल बघेल, पशु चिकित्सा सेवा विभाग के श्री भागचंद आमाड़ारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परमानंद भजे, वैनगंगा संभाग के चुड़ामन जैतवार, रमाकांत ब्रम्हवंशी, गोविंदराम कुतराहे, रमेशलाल गेरवे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट के ओमप्रकाश भुजाड़े, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, हुकूमचंद चौधरी, पुलि़स अधीक्षक कार्यालय के राधेश्याम भूरेकर, डाईट बालाघाट के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अब्दुल शमी कुरैशी, उत्तर वन उत्पादन वनमंडल बालाघाट के नत्थुलाल गेडाम एवं विकासखंड अधिकारी कार्यालय बैहर की श्रीमती कांति मेरावी शामिल है।

 

*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular