*जोश और जज्बे के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने में जुटी बहेला पुलिस व 123 बटालियन सी आर पी एफ के जवान*
बालाघाट/लांजी
आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जन प्रतिनिधि ‘हर घर तिरंगा’अभियान का प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं, ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में आम नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य पुलिस विभाग बड़ा योगदान दे रहा है। देश भक्ति और जन सेवा के लक्ष्य के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना लोगों में जगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में देखा गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बहेला थाना में बालाघाट एसपी समीर सौरभ के आदेशों तथा लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशों पर एवं थाना प्रभारी दिनेश भंवर के मार्गदर्शन तथा 123 बटालियन सी आर पी एफ डी, बी, कुम्भार ओ,सी की उपस्थिति पर 12अगस्त को ग्राम बहेला जन जागरूकता के लिए ग्राम बहेला के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया । तो वहीं स्थानीय स्तर पर विभिन्न समुदायों,संस्थानों और लोगों के साथ मिलकर जागरूकता मुहिम भी चलाई गई। पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी नगर पालिका, नगर परिषद, सभी तहसीलों व शहरों में बड़े स्तर पर जागरूकता रैलियां आयोजित की जा रही हैं तो वहीं जिले के दूर-दराज गांवों और विशेषतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता फैला रही है।
हर घर तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें थाना प्रभारी बहेला हमराह स्टाफ , सीआरपीएफ एवं बहेला ग्राम के गणमान्य नागरिक सरपंच पति अशोक चौरागढ़, उपसरपंच कोमल काडे ,पूर्व सरपंच जितेंद्र, जितेंद्र झा, हटीले अख्ता खान, सागर कारे, गोपाल, भासकर, ओमप्रकाश खोगल, एवं ग्राम बहेला से जनता सम्मलित हुए।