मसीह समाज उकवा ने निकाली तिरंगा रैली
============
बालाघाट/उकवा:-
देश की आजादी के 75 ऐतिहासिक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव संपूर्ण देश में देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनाया जा रहा है,इस अभियान अंतर्गत हर एक आदमी में देश प्रेम और और तिरंगा के प्रति आस्था प्रेम सम्मान को प्रगट करने हर घर तिरंगा ,घर घर तिरंगा अभियान में हर हर संस्थान अपने अपने स्तर से प्रयासरत है।
, और इस अभियान को सफल बनाने नित्य अनेक आयोजन शासन प्रशासन एवं व्यक्तिगत स्तर पर किए जा रहे है, इसी तारतम्य में उकवा मेथोडिस्ट चर्च द्वारा विशाल तिरंगा रैली ग्राम में निकली गई, जिसमे समाज के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं जवान अपने हाथो में तिरंगा ले कर भारत माता की जय घोस, मेरा भारत महान वंदे मातरम आदि नारो के साथ संपूर्ण नगर का भ्रमण किया, और पूरे ग्राम में एकता भाईचारा और अखंडता का संदेश प्रदान किया,इस अवसर पर चर्च फादर प्रहलाद नेताम, एलिक जेंडर नन्द,सचिव विनय तांडी, जेम्स बारीक,हनोक नाग, जोसेफ नाग,रोबिंसन टेकाम,उत्कल नंद,अमर दीप,बृजलाल दीप,विक्रम कलेथ,सालोमन हरपाल,सरोज बाघ,विलियम पिटर,महिला समिति अध्यक्ष सचिव एवं समस्त बहने,युवा दल, मिशा,आलोक, पोलुश,आदि अनेक जन उपस्थित थे ।