रिपोर्टर : शीराज मलिक
जिला : पीलीभीत
फोन : 9012143999
स्लग:-मोटरसाइकिल सवार दो होमगार्ड को मारी टक्कर, दोनों होमगार्ड गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
एंकर:-पीलीभीत शहर के कचहरी रोड पर कल देर रात एक जायलो कार ने मोटरसाइकिल सवार दो होमगार्ड की बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद राहगीरों ने 108 कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और घटना की सूचना सुनगड़ी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों होमगार्डों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी उपचार चल रहा है और पुलिस द्वारा जाइलो कार की तलाश की जा रही है।